भारतीय संविधान MCQ

India Constitution (भारतीय संविधान) 


1. निम्नलिखित में से किसने कहा था  1935 के अधिनियम को “ अनेक ब्रेकों वाली इंजन रहित गाड़ी है “?
a) महात्मागांधी 
b) पंडित जवाहरलाल नेहरु 
c) सुभाष चन्द्र बोस 
d) सर अली इमाम 
Ans : - b)

2. भारत में संघीय सरकार की स्थापना का प्रस्ताव किस अधिनियम में था ?
a) भारत शासन अधिनियम 1935 में 
b) 1919 अधिनियम में 
c) 1909 अधिनियम में 
d) इनमे से कोई नही 
Ans :- a)

3.निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी जगह है जहाँ से ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में अपनी सुरुआत की थी ?
a) गोवा 
b) सूरत 
c) कलकत्ता 
d) गुजरात 
Ans:- b) 

4.कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम द्वारा किया किया गया था ?
a) पिट्स इण्डिया एक्ट 1773 
b) रेग्युलेटिंग एक्ट – 1773
c) चार्टर एक्ट – 1813
d) चार्टर एक्ट – 1793
Ans :- b) 

5. निम्नलिखित में से कौन- कौन से कथन संविधान सभा के विषय में नही है ?
1. वह वयस्क मतधिकार पर आधारित नही थी 
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी 
3. वह बहुदलीय निकाय थी 
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया 

कूट :-
a) 1 और 2 
b) b) 2 और 3 
c) 1 और 4 
d) 1, 2, 3 और 4 

Ans :- a)

6. संविधान सभा ने डॉ.बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया ?
a) 13 दिसम्बर 1946
b) 22 जनवरी 1947
c) 3 जून 1947
d) 29 अगस्त 1947 
Ans:- d)

7. 1946 के चुनाव के पश्चात मुस्लिम लीग ने किस प्रान्त में अपनी सरकार बनाई ?
a) बंगाल 
b) उत्तर – पश्चिम सीमा प्रान्त 
c) पंजाब 
d) बिहार 
Ans:- a)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :-
a) भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया था 
b) ध्वज के बीच चक्रो में 21 तीलियां है 
c) राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई - लम्बाई का अनुपात 3 : 4 है 

a) 1 और 2 
b) केवल 1 
c) 2 और 3 
d) केवल 2 
Ans :- b)

9. संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
a) पं. जवाहरलाल नेहरु 
b) बी. आर . अम्बेडकर
c) बी. एन . राव
d) महात्मा गांधी 
Ans:- c)

10. संविधान निर्मात्री परिषद की “ झंडा समिति “ के अध्यक्ष कौन थे ?
a) सी . राजगोपालाचारी 
b) डॉ . राजेन्द्रप्रसाद 
c) जे . बी . कृपलानी 
d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 
Ans :- b)

11. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?
a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन 
b) 2 वर्ष 10 माह 11 दिन 
c) 3 वर्ष 11 माह 18 दिन 
d) 3 वर्ष 10 माह 11 दिन 
Ans :- a) 

12. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नही था ?
a) मोहम्मद सादुल्लाह 
b) के . एम . मुंशी 
c) ए . के नायर 
d) जवाहरलाल नेहरू
Ans :- d)  

Comments