Wonderful Kanker अद्भुत कांकेर

कांकेर:- पहले कांकेर पुराने बस्तर जिले का एक हिस्सा था। लेकिन 1998 में कांकेर को एक जिला के रूप में पहचान मिली।

     कांकेर रायपुर से 140 किलोमीटर दूर और जगदलपुर से 160 किलोमीटर दूर है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क मार्ग और निजी बसों के साथ-साथ टैक्सी भी उपलब्ध हैं।
    वर्तमान में कांकेर जिले में कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, कोयलीबेडा नामक 7 तहसील हैं । गांवों की कुल संख्या 1004 है। राजस्व गांवों की संख्या 995 है जबकि वन गांव 9 हैं


Comments