नया पाठ्यक्रम cgpsc 2018


CGPSC मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस


महत्वपूर्ण बदलाव⤵️:-

⚫.प्रश्नपत्र 1 ... संस्कृत हटाया गया

प्रयोजनपरक हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी का भाग बढ़ाया गया

⚫.प्रश्नपत्र 2 ... अब 750 शब्द के कुल 4 निबंध लिखने होंगे

⚫.प्रश्रपत्र 3 ... लगभग पहले जैसा ही ...

⚫.प्रश्नपत्र 4 ... विज्ञान एवं गणित merge कर दिया गया है ... दोनों के सिलेबस में थोड़ी कटौती की गई है ... technology और पर्यावरण को मिलाकर एप्लाइड science का भाग बना दिया गया है ..

⚫.प्रश्नपत्र 5 ... भारत के भूगोल का एक विस्तृत खंड जोड़ा गया है ...

⚫.प्रश्नपत्र 6 ... दर्शनशास्त्र को अधिक विस्तृत किया गया है ... इस खंड में upsc की भांति थोड़ा सा ethics वाला पार्ट भी दिख रहा है

⚫.प्रश्नपत्र 7 ... पूर्णतः नवीन प्रश्नपत्र ... समसामयिक घटनाक्रम एवं राज्य की योजनाओं को स्थान मिला है

⚫ नोट:- पेपर 3 से 7 में प्रश्नपत्र 5 खंडों में होगा ... जिसमें क्रमशः 30, 60, 100, 125 एवं 175 शब्दों के उत्तर अपेक्षित होंगे।

⚫.30 शब्दों वाले 22 प्रश्न , प्रत्येक 2 अंक, कुल 44 अंक

⚫.60 शब्द वाले 13 प्रश्न, प्रत्येक 4 अंक, कुल 52 अंक

⚫.100 शब्द वाले 8 प्रश्न, प्रत्येक 8 अंक, कुल 64 अंक

⚫.125 शब्द वाला 1 प्रश्न, 10 अंक

⚫.175 शब्द वाले 2 प्रश्न, प्रत्येक 15 अंक, कुल 30 अंक

Comments